दुकान में घुसे चोरों ने दो लाख नकदी पार किया

दुकान में घुसे चोरों ने दो लाख नकदी पार किया











जहानागंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर बाजार स्थित चक्रपानपुर के पूर्व प्रधान संजय जायसवाल पुत्र जगदीश प्रसाद जायसवाल की दुकान से रविवार की रात में छत की सीढ़ी के सहारे चोर अंदर घुस गए और काउंटर में रखा दो लाख नगदी, छह हजार का सिक्का तथा लगभग चार हजार का फुटकर रुपया सहित एक लाख का चेक उठा ले गया । सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हो गई है। जगदीश प्रसाद जायसवाल एंड संस नाम से पूर्व प्रधान की बाजार में थोक व फुटकर दुकान है । रोज की भांति रविवार की रात नौ बजे पूर्व प्रधान के भाई राजेश जयसवाल दुकान बंद कर चक्रपानपुर गांव में बने अपने मकान पर चले गए । सोमवार की सुबह लगभग सात बजे जब राजेश जायसवाल ने दुकान खोला ,तो काउंटर अस्त-व्यस्त देखा और नगदी सहित चेक गायब था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अपने भाई पूर्व प्रधान को दी । पूर्व प्रधान ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक सहित थानेदार को भी दी । थोड़ी देर में 100 नंबर की पुलिस के साथ चक्रपानपुर चौकी इंचार्ज मनीष उपाध्याय मौके पर पहुंचे । घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । इससे पूर्व भी एक जुलाई 2019 की रात चक्रपानपुर बाजार स्थित पूर्व प्रधान के गोदाम से 130 बोरी चीनी चोरी हो गई थी ,जिसमें कुछ अभियुक्त भी पकड़े गए , जो आज भी सलाखों के पीछे हैं । अब दोबारा हुई चोरी का पर्दाफाश पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।














  •  

  •  

  •  

  •