अमेरिका और ईरान दोनों के साथ संबंधों को सौहार्दपूर्ण रखना बड़ी चुनौती

अमेरिका और ईरान दोनों के साथ संबंधों को सौहार्दपूर्ण रखना बड़ी चुनौती


महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज जंगल धूसड़ में राजनीति विभाग की ओर से बुधवार को ‘अमेरिका-ईरान तनाव : भारतीय विदेश नीति के विशेष संदर्भ में’ विषय पर ब्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता सहायक आयुक्त, जीएसटी डॉ. अमित कुमार सिंह ने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव का समाप्त होना भारत के राष्ट्रीय हित के लिए अपरिहार्य है। 


वर्तमान परिस्थिति में भारतीय विदेश नीति के समक्ष एक बड़ी चुनौती अमेरिका और ईरान दोनों के साथ संबंधों को सौहार्दपूर्ण रखने की है। डॉ अमित ने कहा कि आज की इस तेजी से बदलती वैश्विक राजनीति में भारत को अपने अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखने वाली ऐसी विदेश नीति की तरफ  उन्मुख होना होगा, जिसमें आदर्शवादी मूल्यों को पूरा करने वाले यथार्थवादी निर्णय हों। 


कहा कि ऊर्जा की आवश्यकताओं को लेकर आज अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है। तेल का पूरा परिक्षेत्र अमेरिका की निगाह में है। तेल के इस खेल में कहीं पूरी मानवता संघर्ष और हिंसा की भेंट न चढ़ जाए, इसका ध्यान रखते हुए भारतीय विदेश नीति को अत्यंत सटीक प्रतिक्रिया करनी होगी। स्वागत प्राचार्य डॉ प्रदीप राव ने तथा आभार ज्ञापन डॉ. अविनाश प्रताप सिंह ने किया।